होम / We Women Want Conclave: बिज़नेस जगत की महिलाओं ने बढ़ाया शो का प्रोफिट, कहा धीरे-धीरे महिलाओं के लिए बदल रहा कारोबारी माहौल

We Women Want Conclave: बिज़नेस जगत की महिलाओं ने बढ़ाया शो का प्रोफिट, कहा धीरे-धीरे महिलाओं के लिए बदल रहा कारोबारी माहौल

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 18, 2023, 9:41 pm IST

We Women Want: मुंबई में इंडिया न्यूज़ के खास शो में आज बिज़नेस जगत की महिलाओं ने इस शो में अपनी समझ और हाजिर जवाबी से शो के आखिरी कुछ घंटो में कारोबारी क्षेत्र में महिलाओं की योग्ता और उनके सहयोग की बात की। पैनल के एंकर अनुराग बत्रा जो बिज़नेसवर्ल्ड के चैयरमैन हैं, उनके साथ लारा बलसारा, दीपाली नायर, रुचीरा दार्दा और समरिद्धी कटयाल के साथ खास बातचीत की। जानिए पैनलिस्ट ने शो पर क्या कहा:

प्रश्न 1: एंकर अनुराग ने समरिद्धी से पूछा कि क्या आप टेक स्टार्टअप में महिलाओं की संख्या से खुश हैं या फिर आप यह मानती है कि अभी मंजिल बहुत दूर है

उत्तर: फैनड्रम की को फाउंडर समरिद्धी कटयाल ने कहा कि मैं नहीं मानती कि अभी तक महिलाओं द्वारा लीड किए जा रहे काफी स्टार्टअप को फंड करने के लिए आगे आ रहे हैं। महिलाएं खुद भी टेक डोमेन में आने का प्रयास नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट इक्विटी और वीसी के लोअर लेवल पर महिलाएं की भूमिका देखी जा सकती है जो आपकी पिच सुनती हैं लेकिन बड़े स्तर पर जब निर्णय लेने की बात आती है तो वहां महिलाओं की भूमिका कम होती है।

प्रश्न 2: एंकर अनुराग ने दीपाली नायर से पूछा कि क्या महिलाओं को अब खुद को साबित करने, चमकने और लीड करने के ज्यादा अवसर मिल रहे हैं

उत्तर: आईबीएम की डीजिटल सेल्स लीडर दीपाली नायर ने कहा कि वक्त के साथ-साथ चीजें बदल रही हैं। सबसे बड़ा अवसर सोशल मीडिया पर आपकी आवाज है। अगर आपको कुछ बोलना है तो आप सोशल मीडिया पर बोल सकते हैं। जहां तक कॉर्पोरेट लेवल की बात है तो वहां भी अवसर आपके दरवाजे खटखटा रही है। आज कल जॉब के लिए लोग अच्छे कैंडीडेट्स की तलाश कर रही है ना की सही पुरुष कैंडीडेट की।

यहां देखें पूरा इंटरव्यू:- Businessworld Special | We Women Want Festival 2023 | NewsX

ये भी पढ़ें :- We Women Want Conclave: डॉक्टरों ने शो पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कई सारे मिथकों और वर्जनाओं का फोड़ा भांडा, यहां देखें पूरा इंटरव्यू

 

 

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.