इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के ज्यादातर राज्यों में जोरदार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार सहित आईएमडी ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है।
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर,सिक्किम, मेघायल और असम, लक्षद्वीप, व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसी तरह झारखंड, गोवा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर ने यह भविष्यवाणी की है। तटीय आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तटीय तमिलनाडु, पश्चिम मध्य प्रदेश व गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।
बिहार के भी कई जिलों में 2 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ जगह ठनका गिरने की भी संभावना है। पूरे राज्य में चार दिन तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण बिहार में आज कुछ जगह बारिश होने के आसार हैं। वहीं दो अगस्त तक उत्तर व दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में भी आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है। वहीं सोमवार से दिल्ली में बारिश की गतिविधियां कमी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश का एक दौर गुजर गया है। अगला दौर 4 अगस्त के आस-पास शुरू होगा। इस दौरान कुछ दिन तेज बारिश होगी।
ये भी पढ़े : अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…