Weather Forecast: इस वीकेंड कई राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल! मौसम अपडेट के मुताबिक हल्की ठंड बढ़ने के आसार

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Forecast: मानसून की विदाई के इस आलम में अब प्रात:काल हल्की-हल्की ठंड क हो रहा है अहसास। वहीं दिन में तेज धूप से लोंगो के पसीने छूट जाते है। ऐसे में इस लंबे वीकेंडपर मौसम को लेकर IMD विभाग (Weather Forecast) ने दीया ताजा अपडेट। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से इस सप्ताह के अंत तक में गंगीय पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में भारी बरसात की आशंका है।

आज और कल भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक पूर्वमध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। जिसके बाद यह क्षेत्र एक अच्छी तरह से नमूदार कम दबाव वाले क्षेत्रों में बदल जाएगा। जो उत्तर-पश्चिम की तरफ उत्तरी ओडिशा तथा गंगीय पश्चिम बंगाल की तरफ जाएगे। इस मौसम व्यवस्था के कारण 29 एवं 30 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बरसात होने की उम्मीद है।

येलो अर्ल्ट हुआ ओडिशा में जारी (Weather Forecast)

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर द्वारा शुक्रवार को क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज तथा भद्रक जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान है कि, राज्य के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, खोरधा, कटक, नयागढ़ तथा गंजम के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर से लेकर आने वाले चार दिनों तक पूरे ओडिशा में भारी वर्षा होने की आशंका है।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बरसात

वहीं प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक अथवा मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात क उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, तमिलनाडु में हल्की बारिश तथा दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बरसात संभव है। आज कोंकण और गोवा, केरल और मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक के कुई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी बारिश के भी आसार हैं।

ये भी पढ़े- 

 

Soumya Madaan

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago