India News (इंडिया न्यूज़), Weather: बीते रात शुक्रवार को शाम से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बरसात हुई। सुबह भी तेज हवाओं के साथ दिल्ली समेत एनसीआर बारिश की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद मौसम में थोड़ी बदलाव देखने को मिला जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया।
आसमान में छाया काला बादल
शुक्रवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जाम की समस्याएं भी देखने को मिली। शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के बाद अचानक आसमान घने काले बादल छा जाने के बाद झमाझम बारिश होने लगी।
ट्रैफिक का जमावड़ा दिखा
वहीं राजीव चौक पार्किंग के पास, दिल्ली-जयपुर हाईवे और नरसिंहपुर में सर्विस लेन पानी में डूबा नजर आया। इस जलभराव के कारण हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक ट्रैफिक का जमावड़ा लगा रहा। इतना ही नही जलभराव के बाद इफको चौक के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भी ट्रैफिक जाम लगा रहा।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में येलो अलर्ट जारी
बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, दिल्ली-एनसीआर में 1 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े- Manipur Violence: “तय हुआ कि हम मणिपुर जाएं..”, INDIA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बोले आप नेता