इंडिया न्यूज, नई दिल्ली(Weather Today Update):
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों, सिरमौर, कांगड़ा, सोलन और मंडी के भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर गुजरात व राजस्थान के कई जिलों में पहले से हो रही भारी बारिश के कारण स्थिति विकराल होती जा रही है। हिमाचल के चार जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी चलने का भी अलर्ट है। बाकी जिलों के लिए बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पर्यटकों व यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह, कश्मीर में अभी बारिश
मौसम विभाग ने मानसून एक्टिव होने से कई जगह रेलमार्ग व सड़कें बाधित होने की आशंका जताई है। मानसून की बारिश कई राज्यों में कहर बन र ही है इसलिए विभाग ने पर्यटकों व यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कल शाम श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो ेगई और 40 से ज्यादा अब भी लापता हैं। जम्मू-कश्मीर में बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बाबा बफार्नी के दर्शनार्थ गए श्रद्धालुओं के लिए आने वाले दिनों में दिक्कतें हो सकती हैं।
दिल्लीवासियों को उमस से आज राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज शाम से बारिश होने की संभावना है। कई जगह मध्यम स्तर की बारिश का अनुेमान है। अगले कल दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में पिछले कुछ दिन से बिल्कुल बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण उमस बढ़ने से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।
पंजाब के कई जिलों भारी बारिश का अनुमान, अगले हफ्ते भी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के कई जिलों में भी आज फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों ने कुछ जगह हल्की व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इस तरह पंजाबियों के इस सप्ताहांत व अगला हफ्ता भी राहत भरा होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दक्षिण गुजरात व गोवा के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीगढ़, दक्षिण ओडशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, केरल व यूपी में हल्की बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बचाव कार्य जारी, 15 शव बरामद 40 लोग लापता
ये भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, रोका श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube