इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में दोबारा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इस कारण कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश व बाढ़ से लबालब मध्यप्रदेश के उज्जैन, राजगढ़ व इंदौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश ओडिशा, गुजरात व पुड्डूचेरी में भी भारी बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में आज फिर मानसून गति पकड़ेगा। राज्य के किन्नौर व ऊना और लाहौल-स्पीति जिले को छोड़कर अन्य 9 जिलों में बिजली गिरने व आंधी के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से बिजली, पानी व यातायात सहित अन्य सार्वजनिक सेवा बाधित हो सकती हैं। जम्मू कश्मीर में इन दिनों लोग उमस से बेहाल हैं और मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने के ेआसार हैं।
ये भी पढ़े : बिहार में बहुमत परीक्षण से पहले आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई, ईडी के छापे
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में 26 व 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा, मिजोरम, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय व नगालैंड में अगले पांच दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिहार के रोहतास व कैमूर जिले के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। वहीं ओडिशा के केंद्रपाड़ा, बालासोर, मयूरभंज क्योंझर, भद्रक, जाजपुर, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो जगह भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में उदयपुर, कोटा जालोर, पाली, सिरोही बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा जोधपुर, राजसमंद व नागौर में भी बारिश की संभावना है। राजस्थान के अधिकतर इलाके पहले सही बारिश व बाढ़ से बेहाल हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। झारखंड के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश के बीच बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। रांची के अलावा खूंटी जिले में अगले कुछ घंटों में बादल गरजने व वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…