इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। कोंकण, विदर्भ, गुजरात, कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली। में भी आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है। दिल्ली अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कल से बारिश तेज हो सकती है। यूपी के कई जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने कल और गुरवार को भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया है कि 28 जुलाई तक झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, कराईकल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश होगी। छत्तीसगढ़ व पूर्वी एमपी में भी आज तेज बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसान हिमाचल प्रदेश में आज व कल और जम्मू- कश्मीर में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ उत्तराखंड में आज और कल तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अल ावा आर्ईएमडी का कहना है कि पंजाब-हरियाणा 27 से 29 जुलाई के बीच बारिश व आंधी-तूफान आने की संभावना है। राजस्थान आज और कल बारिश होगी। इसके बाद इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।
पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश होगी। पश्चिमी यूपी में कल के लिए विभाग ने येलो अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी पश्चिम और पूर्वी यूपी में आरेंज अलर्ट रहेगा। मतलब भारी बारिश का अनुमान है। राज्य में इस कारण सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री कम हो सकता है। 29 व 30 जुलाई को भी बौछारें पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़े : पंजाब के गैंगस्टरों के लिए कनाडा बना सुरक्षित पनाहगाह
ये भी पढ़े : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़े : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे 13 नए जज, सुप्रीम कोर्ट ने की वकीलों के नाम की सिफारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…