- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Weather Update: छह जुलाई तक मानसून के पूरे देश में पहुंंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार समूचे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने की सामान्य तिथि आठ जुलाई है, लेकिन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसके छह जुलाई तक पूरे देश में छा जाने की उम्मीद है। कई राज्यों में मानसून पहुंच भी चुका है। देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में अब तक यह नहीं पहुंचा है।
आईएमडी ने आने वाले दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार आदि राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक व गोवा आदि में पांच दिन तक बारिश के आसार हैं।
अगले पांच दिन इन राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार कर्नाटक व गोवा और कोंकण आदि में अगले पांच दिन तक बहुत भारी बारिश के आसार हैं। तटीय कर्नाटक, केरल, गुजरात, केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ मध्य महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश में भी कल और परसों यानी 29 और 30 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र के दक्षिणी इलाकों और पश्चिमी राजस्थान में एक जुलाई को भारी बारिश की उम्मीद है।
उत्तराखंड में 30 जून व पूर्वी राजस्थान में 28 जून को भारी बारिश होगी। आज पश्चिमी यूपी, छत्तीसगढ़ व पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश होगी के आसार हैं। विदर्भ में आज और कल बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश होगी। झारखंड में कल और परसों के बीच भारी बारिश होगी। बिहार में 28 और 30 जून को भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़े : दिल्लीवासियों को दो दिन और सताएगी गर्मी, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube