इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश के कई राज्यों में बारिश अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब ,अरुणाचल छोड़कर पूरे भारत में अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम विभाग विज्ञानं ने हिमाचल, उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें 11 और 12 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा,असम और मेघालय में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के आईएमडी ने जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 5 दिन के भीतर गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन के दौरान अगले 5 गुजरात, महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगर अगले 24 घंटे की बात करें तो, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कई इलाकों में तेज वर्षा की भी संभावना है। इसी के साथ पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों,
सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के कई इलाकों में , उत्तर प्रदेश के कुछ जहग पर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की वर्षा के आसार है।
बिहार के इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में तेज वर्षा का आरेंज अलर्ट दिया है। इसी के साथ बिहार के कई जिलों में आज बिजली गिरने संभावना है। वहीं, औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, खगड़िया, रोहतास पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज में अलर्ट जारी किया है ।
यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विज्ञान ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों मे अभी भी बारिश जारी है। इसी के साथ वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, जिले हैं। इन जिलों में आईएमडी ने बाऱिश का अलर्ट जारी किया है। आपको जानकारी दे दे कि प्रदेश में अब तक 46 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बौछार पड़ने की संभावना
मौसम विभाग विज्ञान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि बादल छाये रहेंगे। आपको बता दें कई जगह पर हल्की बौछार पड़ने की संभावना है। वहीं आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से मानसून के कमजोर पड़ने और तेज धूप के चलते लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस की संभावना है।
ये भी पढ़े : मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामला: कारोबारी नासिर के ठिकानों पर ईडी के छापे, मिला नोटों का अंबार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !