होम / Weather Update Today: गर्मी का प्रचंड रूप! 41 के पार पहुंचा तापमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update Today: गर्मी का प्रचंड रूप! 41 के पार पहुंचा तापमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 15, 2023, 11:27 am IST

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। इसके चलते पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार (14 अप्रैल) को दिल्ली-पंजाब समेत देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 41 डिग्री के पार देखा गया। वहीं, पंजाब में भी शुक्रवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया।

दिल्ली में आज से चलेगी लू   

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी सूरज आग बरसाएगा और लू के थपेड़े लगेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाएगा। सूरज की तपिश और लू के कारण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहेगा। मौसम का यह मिजाज 18 अप्रैल तक बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि विभाग ने 18-19 व 20 अप्रैल को धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई है। इससे तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

केरल में 2 से 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान 

वहीं, केरल में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की उम्मीद है। विभाग के अनुसार, शुक्रवार को त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को भी भीषण गर्मी महसूस की गई थी। आईएमडी ने आने वाले दिनों में भी लू चलने की चेतावनी जारी की है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.