Weather Update Today: देशभर के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली ही थी कि एक बार फिर से उसने अपना रूप बदल लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ देश के 10 राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।

कब और कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ देश के अलग-अलग 10 राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी।

इन राज्यों में गरज के साथ होगी बारिश

IMD ने कहा कि 4-8 मार्च तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में  हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गोवा, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

ये भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की गला घोंटकर की हत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश