Weather Update Today: देश के कई राज्यों में मौसम ने होली से पहले करवट ले ली है। ज्यादातर राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ी पर हो सकती बर्फबारी व बारिश
विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाके शामिल हैं जहां अगले पांच दिनों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर हम बात करें दिल्ली-NCR की तो यहां अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा आने वाले तीन दिन के दौरान यहां तेज गति के साथ हवा चलेगी। अनुमान है कि हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने की संभावना है।
राजस्थान में हल्की बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर कल (रविवार) को हल्की बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत में ग्रीष्म लहर की संभावना
वहीं बात करें कि दक्षिण भारत के राज्यों की तो कर्नाटक में आज तापमान बढ़ेगा। कर्नाटक में आज भी गर्म लहर की स्थिति बनता दिखाई दे रही है साथ ही उत्तरी केरल के कई जिलों में अगले कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़े: मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी, क्या मिल पाएगी जमानत?