इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश के कई राज्यों में बारिश अभी भी जारी है। वहीं कई राज्यों में लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं आपको बता दें यूपी, बिहार, झारखंड समेत उत्तराखंड, हिमाचल में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग विज्ञानं के मुताबिक कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों के भीतर भारी वर्षा के आसार है।
अगले पांच दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज और बिजली गिरने केसाथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कई इलाकों में तेज वर्षा की संभावना जताई है।
बिहार के 10 जिलों में तेज वर्षा का आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 10 जिलों में तेज वर्षा का आरेंज अलर्ट दिया है। इसी के साथ बिहार के कई जिलों में आज बिजली गिरने संभावना है। पटना के दो घाटों दीघा और गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि, दोनों जगह रविवार दोपहर तक जल स्तर नीचे आने की संभावना है। वहीं झारखण्ड की बात करें तो झारखंड के कई इलाकों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है ।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विज्ञानं ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों मे अभी भी बारिश जारी है। राज्य में भारी बारिश की संभावना है। यह मुख्य रूप से वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,फुरसतगंज, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, जिले हैं। इन जिलों में आईएमडी ने बाऱिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी
स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ इलाकों , झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है । उत्तरी पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना और गुजरात के कई इलाकों में हल्की वर्षा के आसार है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के नहीं कोई आसार
मौसम विभाग विज्ञानं के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि बादल छाये रहेंगे। वहीं आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से मानसून के कमजोर पड़ने और तेज धूप के चलते लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस के साथ हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतमप तापमान 35 डिग्री सेल्सियस की संभावना है।
ये भी पढ़े : 7 दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में होगी कांटे की टक्कर