Weather Update Today: होली के खास मौके पर दिल्ली में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना बन रही हैंं। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री रह सकता है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम में थोड़ा बहुत परिर्वतन हो सकता है।
वहीं अगर हम बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए। वहीं कुछ इलाकों में बिजली ठप हो गई। इस संबंध में मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी एच.एस. पांडे ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में विशेष तौर पर पश्चिमी भाग में ओलावृष्टि, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। जिससे राज्य के पूर्वी हिस्सों में आज भी ऐसा मौसम रहने की संभावना है।
एच.एस.पांडे ने आगे बताया कि प्रदेश में अचानक से हुई इस बारिश से अन्य इलाकों में मौसम सुहाना बना रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा मौसम शुक्रवार तक बना रहेगा। इस बीच, मौसम विभाग ने आज के लिए बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की बारिश पड़ने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
बता दें राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई हैं। वहीं कोटा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग की माने तो आज बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम बारिश हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 8 मार्च को इतने बजे तक मेट्रो की सभी लाइनों की सेवाएं रहेंगी बंद, जानें कब होंगी शुरू
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…