Weather Update Today: देशभर में कई जगहों पर होली से पहले ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते लोगों को अभी से गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि पश्चिमी हिमालय में अचानक से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से फिलहाल राहत मिल गई है। इस बीच मौसम विभाग ने होली पर मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
विभाग के मुताबिक गुजरात, उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं।
पर्वतीय इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग की प्राइवेट मौसम एजेंसी के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटों में एक या दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
यहीं नहीं सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी हिमपात की संभावना है। तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।
ये भी पढ़ें- आज से फिर खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, दिल्ली-नोएडा वालों को राहत