Weather Update Today: देश के कई राज्यों में कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद अब भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज बूंदाबादी होने की संभावना है।
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावाना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के नरेला, बवाना, जाफरपुर, डेरामंडी; वहीं एनसीआर के ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी के आस-पास के इलाकों में आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती है। बता दें दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस साल अबतक का सबसे गर्म दिन रहा।
अगले हफ्ते तक 40 डिग्री पहुंचेगा पारा
मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिमी भारत में लू चलेगी। इसी के चलते यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। वहीं 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और 17 अप्रैल के बाद ये 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून
IMD के अनुसार देश में अल नीनो की स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद मॉनसून के दौरान बारिश होने के आसार हैं। यह किसानों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि मॉनसून की बारिश पर फसल की उपज निर्भर होती है। दरअसल, अल नीनो के कारण दक्षिण अमेरिका के पास प्रशांत महासागर की सतह का ताप सामान्य से ज्यादा हो जाता है। इसको ही मॉनसून की हवाओं के कमजोर पड़ने और भारत में कम बारिश की वजह माना जाता है।
ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में ऐसे बनाएं ठंड़ा-ठंडा आम का पन्ना