India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: देशभर में कड़ाके की ठंड कंपाने को तैयार है। बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत की तो यहां अब जोरदार ठंड पड़ने लगी है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों के भीतर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। इसका मतलब है कि अगले तीन दिनों में उत्तर भारत समेत इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है। उत्तर भारत में भयानक ठंड चो वहीं दक्षिण में बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग की मानें तो,तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप, कर्नाटक में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में आने वाले दिनों घना कोहरा छाया रहने वाला है। जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी। इसलिए अगर आप तड़के सुबह या देर रात को सफर पर निकले तो सावधानी से ड्राइव करें।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। कल यानि 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।इस कारण राजधानी में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है।
अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक कमजोर प्रणाली बनने की संभावना है। यह सिस्टम 11 दिसंबर के आसपास इस क्षेत्र में पहुंचेगा। फैलाव और तीव्रता हल्की होगी और 13 दिसंबर तक बारिश कम होने लगेगी। मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। श्रीनगर, मनाली आदि में बारिश नहीं हो सकती है। हालांकि, कुल्लू, मनाली, डलहौजी आदि जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं। मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है। 14 तारीख को बारिश साफ होनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…