इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश के कई राज्यों में बारिश अभी भी जारी है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसी के साथ मौसम विभाग विज्ञानं ने हिमाचल, उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें 11 और 12 सितंबर को कुछ राज्यों में येलो अलर्ट तो कुछ राज्यों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कई इलाकों में तेज वर्षा की भी संभावना है। इसी के साथ पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों, सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के कई इलाकों में , उत्तर प्रदेश के कुछ जहग पर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की वर्षा के आसार है।
तेज बारिश के कारण आम जनजीवन बाधित हो गया है। धारचूला में बादल फटा और इसके कारण भारत-नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। उधर जहां बादल फटा है, वहां दूसरी तरफ नेपाल का लास्कू इलाका है। कल रात भारी बारिश के साथ ही धारचूला/लास्कू में बादल फटने की घटना हुई। सूचना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
अगले दो दिनों के दौरान और उत्तरी आंध्र प्रदेश से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण ओडिशा के तटों पर सिस्टम के और अधिक चिह्नित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, ओडिशा के कोरापुट, कंधमाल, गजपति और गंजम जिलों में कुछ स्थानों पर 70-200 मिमी की भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी और अगले दो दिनों में इसके कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग विज्ञान के मुताबिक फ़िलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि बादल छाये रहेंगे। वहीं आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से मानसून के कमजोर पड़ने और तेज धूप के चलते लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। 14 सितंबर को तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इस के साथ हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हुई युवाओं की मौत हृदय विदारक : मनोहर लाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार…
अमेरिका ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ऐसी मिसाइलें बना रहा है जो अमेरिकी धरती…
भारत के दुश्मन मसूद अजहर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जैश सरगना…
Most Search Travel Destinations On Google By Indians: घूमने-फिरने का शौक भला किसे नहीं होता…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली चुनाव से पहले विपक्षी एकता को झटका देते…