Weather Update Today: देशभर में कल होली का त्योहार उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोग रंगों में रंगे दिखाई दिए। कहीं पर लोग डीजे के धुन पर थिरकते नज़र आए तो कहीं पर लोगों ने सूखी होली खेलकर त्योहार मनाया। वहीं देश के कई राज्यों में मौसम ने भी कल होली खेली है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कल हल्की बारिश देखी गई है।
राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का प्रकोप
मौसम विभाग ने आज यानि 9 मार्च के लिए देश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का प्रकोप बना हुआ है। वहीं झारखंड में बादल छाए रहने की उम्मीद है।
इन राज्यों में गरज के साथ हल्की बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश पड़ सकती हैं। वहीं बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली में आज फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ का असर आज पूरे देश में देखने को मिल सकता है। पूर्वांचल आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्य यूपी के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इस बीच दिल्ली में भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। यहां कहीं पर हल्की बारिश भी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक, 67 साल की उम्र में निधन