इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश के ज्यादातर इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। इस समय इस चिलचलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नहीं देखने को मिल रही है। आपको बतादें दिल्ली वासियों को जल्द ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया आज से उत्तर भारत में मौसम करवट लेगा। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड , पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार है। वहीं मौसम विभाग विज्ञानं ने जम्मू -कश्मीर में भी हल्की वर्षा के आसार जताएं हैं ।
दक्षिण गुजरात में भारी बारिश
दक्षिण और मध्य गुजरात के कई इलाकों में तेज वर्षा होने के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण पंद्रह सौ से अधिक लोगों सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया। दरअसल 9 जुलाई से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। वहीं इसी बीच प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
तेलगांना के आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
तेलगांना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले के महामुताराम गांव में राज्य में सबसे अधिक 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। राज्य भर में औसतन 140 मिमी वर्षा के साथ, महादेवपुर क्षेत्र सूची में दूसरे स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, बिजली विभाग, पंचायत राज, सड़क एवं भवन विभाग, पुलिस, चिकित्सा और शिक्षा विभागों को सतर्क रहने और उचित सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भविष्यवाणी की कि अगले 24 घंटों तक तेलंगाना में बारिश जारी रहने की संभावना है। आठ जिलों जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, मंचेरियल, भद्राद्री कोठागुडेम, निजामाबाद, निर्मल, आदिलाबाद और राजधानी हैदराबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था।
हिमाचल के 10 जिलों में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन के भीतर चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में तेज वर्षा के साथ-साथ आंधी की और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया लाहुल स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में आंधी व वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में छाएंगे रहेंगें बादल
वहीं अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगें। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कोई आसार नहीं है। कई जगह पर छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं आपको बतादें अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आईएमडी ने बताया फिलहाल 16 जुलाई तक इस तरह मौसम बना रहेगा।