India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal: कोलकाता पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूस के तौर पर काम करने वाले एक व्यक्ति को (West Bengal) कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कई संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद किये गये। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी।
मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस के कर्मियों ने शुक्रवार की रात हावड़ा में व्यक्ति को उसके आवास से पकड़ा। कोलकाता में विशेष कार्य बल के कार्यालय में घंटों तक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
देश की सुरक्षा में खतरा पाया गया
बता दें कि, आरोपी मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का बताया जा रहा है। मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि, गिरफ्तार व्यक्ति को देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया। अधिकारी ने कहा, उसके मोबाइल फोन में तस्वीरों, वीडियो और ऑनलाइन चैट के रूप में गुप्त जानकारी मिली थी। इन्हें उसने पाकिस्तान के एक संदिग्ध खुफिया संचालक को भेजा था। उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल उपकरण भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी की कार्यालय में की गई जांच
ये भी पढ़ें –