इंडिया न्यूज़, (West Bengal News) : पश्चिम बंगाल के जिले हावड़ा के मालीपंचघोरा इलाके में मंगलवार रात जहरीली शराब का सेवन करने से आठ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल होने की सुचना है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी फ़िलहाल ये पता नहीं चल पाया की मौत शराब का सेवन का करने से हुई है। मौके पर पहुंच पुलिस ने दुकान के ऑनर को गिरफ्तार कर लिया है और इसी के साथ दुकान को सील कर दिया गया है।

वहीं आपको बतादें पुलिस के मुताबिक 40 लोग बीमार पड़ गए जिसे उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है । वहीं आपको बतादें सुबह उनमें से आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस घटना को देखते हुए पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में

वहां के लोगों ने जानकारी दी कि यह घटना एक बार शराब का सेवन करने से हुई, जिसके बाद वहां के लोगों के हमला शुरू कर दिया और जमकर तोड़ फोड़ कर दी। वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि मालीपंचघोरा का वह क्षेत्र जहां यह मामला सामने आया है , वह औद्योगिक क्षेत्र है। वहां काफी छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं। उन सभी फैक्ट्रियों में कई मजदूर काम करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनभर काम करने के बाद वे वहीं रुक जाते हैं और शराब के नशे में धुत होकर घर लौटते हैं।

ये भी पढ़े : पटियाला में मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकी पोस्टर चस्पाने वाले एसएफजे से जुड़े दो व्यक्ति गिरफ्तार

ये भी पढ़े : फौन टैपिंग के आरोप में ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़े : विपक्ष के हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित, महंगाई व अग्निपथ योजना सहित कई मुद्दों पर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़े : राजस्थान में पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से चाकू बरामद, नूपुर शर्मा को टारगेट कर घुसा था भारत में

ये भी पढ़े : दिल्ली में 4 मंजिला इमारत में लगी आग, रेस्क्यू में जुटी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां

ये भी पढ़े : उद्धव ठाकरे ने कहा हमारे पार्टी सदस्यों को गुमराह कर रही बीजेपी, मुर्गों की तरह लड़वाकर करना चाहती है खत्म

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !