West Bengal: पश्चिम बंगाल में जिन तीन महिलाओं से दंडवत परिक्रमा करवाई गई थी उससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन महिलाओं ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद टीएमसी (TMC) ज्वाइन कर ली है। अब इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें तीन महिलाएं दंडवत परिक्रमा करती नजर आई। वीडियो को शेयर करते हुए सुकांत ने लिखा, तापन गोफानगर निवासी मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन और मालती मुर्मू बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हुए थे। यह सभी दलित समुदाय से आते हैं।
TMC पर लगाए ये आरोप
वीडियो शेयर करते हुए सुकांत ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया है कि उन्होनें तीनो महिलाओं से जबरन दंडवत परिक्रमा करवाई और उन्हें TMC ज्वाइन करने पर मजबूर किया है। उन्होनें कहा कि इन लोगों का कसूर बस इतना था कि इन्होनें बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
महिलाओं ने प्रायश्चित के तौर पर ऐसा किया
बता दें यह घटना तपन गोफानगर की है। यहां तीन महिलाओं ने दंडवत परिक्रमा की और बाद में TMC ज्वाइन कर ली। वहीं इस मामले में टीएमसी का कहना है कि प्रायश्चित के तौर पर महिलाओं ने ऐसा किया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होने पर TMC ने सड़क पर करवाई दंडवत परिक्रमा