Ishan Kishan, Girlfriend: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में ही दोहरा शतक ठोक दिया. ईशान किशन ने इस वनडे मैच में 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं.
ईशान किशन के वनडे क्रिकेट में पहले दोहरे शतक की खुशी में उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया खुद को नहीं रोक पाईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक रिएक्शन से सनसनी मचा दी है. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. अदिति हुंडिया ने ईशान किशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उस पर दिल और इमोशनल होने की इमोजी लगाई है.
अदिति हुंडिया ने इसके बाद ईशान किशन की एक और तस्वीर शेयर की है. अदिति हुंडिया ने BCCI के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई ईशान किशन की एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में दोहरा शतक पूरा करने के बाद बल्ला उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया पेशे से एक मॉडल हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
बता दें कि ईशान किशन के दोहरे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए और मेजबान टीम को 410 रनों का लक्ष्य दिया. ईशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो वनडे इंटरनेशनल का सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था.