चार दिन के लिए भारत दौरे पर आये ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज और पीएम मोदी का आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस दौरान मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों मे हो रहे घटना पर खास चर्चा की गई। जानकारी के लिए बता दें कि बीते जनवरी महीने मे आस्ट्रेलिया के मेलबर्न मे हिंदू मंदिरों पर तोड़ – फोड़ और भारत विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था ।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने कहा कि हिन्दू मंदिरो पर हुए हमले को लेकर पीएम अलबनीज से चर्चा कि गई और उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है। पीएम मोदी बात करते हुए आगे कहा कि पिछले साल दोनों देशों ने प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक समिट करने का निर्णय लिया था। ऐसे में प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज के यात्रा को शुभारंभ के तौर पर देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिेर का क्या है मामला?
आस्ट्रेलिया में 12 जनवरी को हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ होने का मामला सामने आया था। और मंदिरों के दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे। उसके बाद 17 जनवरी और फिर 15 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया क्षेत्र में मंदिर के उपर निशाना बनाया गया और भारत विरोधी नारे लिखे गयें।
विदेशी मामलो के जानकारों का क्या कहते है?
विदेशी मामलों के कुछ जानकारों का कहना है कि, ये सारे काम खालिस्तानी समर्थक के द्वारा किया जा रहा हैं। इस घटना के जरिए वह पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। वह अपनी नाजायज मांगों के समर्थन में बाकी देशों में भी समर्थन पाना चाहते हैं। जिसके लिए वह इस तरह के कार्य कर रहे हैं। और इसके पीछे पाकिस्तान जैसे देश की शह भी शामिल है। गौरतलब भारत अब कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर बेहद सख्ती स पेश आता है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी सख्ती के जवाब में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिेरों को निशाना बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – श्रद्धा हत्या कांड जैसा मामला आया सामने, महिला डॉक्टर को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट