इंडिया न्यूज़ (Neetu Kapoor And Suzanne Turquotte): सोशल मीडिया पर कई दिनों से नीतू कपूर द्वारा शेयर किया मीम तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि नीतू कपूर ने बिना किसी का नाम लिए रणबीर कपूर की एक्स पर तंज कसा है। ऐसे में कैटरीना की मां द्वारा भी एक मीम शेयर किया गया जिस पर लोग कह रहे हैं कि कैटरीना की मां ने रणबीर की मां को करारा जवाब दिया हैं।

क्या किया नीतू कपूर ने पोस्ट

नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की जिसके अंदर लिखा था “Just because he dated you for 7 years, it doesn’t mean he will marry you. My uncle studied medicine for 6 years, now he is a DJ” इसका मतलब है “अगर तुमने एक दूसरें को 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब यह नहीं कि तुम उससे शादी भी करो, मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की थी लेकिन अब वह एक डीजे है” जैसा कि सभी को पता है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। उसके बाद उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था और अब इस पोस्ट को देखने के बाद सभी दर्शकों का मानना यह है कि नीतू कपूर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ पर तंज कसा हैं।

Neetu Kapoor Instagram Story

नीतू कपूर की पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन

नीतू कपूर की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कई लोगों ने अपनी बात सामने रखी है। जिसमें एक यूजर ने लिखा “यह सब देखने के बाद मुझे लगता है कि नीतू कपूर कटरीना से अब्सेस्ट है”

इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा “नीतू कपूर ने इससे पहले भी यह साबित किया है कि उनको कटरीना से दिक्कत है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर से कटरीना को क्रॉप करके हटा दिया था और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, मुझे समझ नहीं आता कि कटरीना को कितना बुरा लग रहा होगा मुझे खुशी है कि कैटरीना ने रणबीर को छोड़ दिया”

नीतू ने क्रॉप की कैटरीना की तस्वीर

नीतू कपूर ने कुछ समय पहले एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें कैटरीना कैफ भी मौजूद थी पर उन्होंने इस तस्वीर में से कटरीना को क्रॉप कर दिया था।

कैटरीना कैफ की मां की पोस्ट

नीतू कपूर के पोस्ट करने के बाद कैटरीना कैफ की सुज़न्ने का एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें लोग कह रहे हैं कि उन्होंने नीतू कपूर को जवाब दिया है। इस पोस्ट के अंदर लिखा था। “I was raised to treat the Janitor with the same respect as the CEO” इसका मतलब है कि “मैंने उन्हें ऐसे बड़ा किया है कि वह एक सीईओ को जो सम्मान देते हैं वही सम्मान चौकीदार को भी देते हैं”

रणबीर कैटरीना कर चुके हैं अपने प्यार से शादी

सभी को पता है कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी रचा चुके हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है। वहीं कटरीना कैफ भी अपने प्यार विकी कौशल से शादी करके बहुत खुश हैं। उसी बीच नीतू कपूर का यह पोस्ट देखकर सभी दर्शकों का कहना यही है कि नीतू कपूर अभी तक कटरीना से अब्सेस्ट है और उन्हें कैटरीना की जिंदगी में झांकने का बहुत शौक हैं।

 

ये भी पढ़े: वरुण धवन की सबसे महंगी फिल्म “बवाल” जल्द आने वाली है दर्शकों के सामने