होम / चाहे जो हो जाए देश के लिए लड़ता रहूंगा, वायनाड में गरजे राहुल गांधी

चाहे जो हो जाए देश के लिए लड़ता रहूंगा, वायनाड में गरजे राहुल गांधी

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 11, 2023, 6:47 pm IST

इंडिया न्यूज़ : लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों आक्रामक मूड में हैं। बता दें,सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे। मालूम हो, सांसदी जाने से पहले राहुल वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे थे। अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सासंद होना एक टैग और पद है। सत्ताधारी बीजेपी इसे छीन सकती है और मुझे जेल भी भेज सकती है, लेकिन वह मुझे वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने से बिल्कुल भी नहीं रोक सकती।

चाहे जो हो जाए देश के लिए लड़ता रहूंगा

आगे मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों को लगता है कि वह मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मैं उस घर में संतुष्ट नहीं था। यह सबसे बड़ा तोहफा है, जो बीजेपी वाले मुझे दे सकते हैं। चाहे जो हो जाए, मैं देश के लिए आजीवन लड़ता रहूंगा।

बीजेपी पर लोगों को लड़ाने और बांटने आरोप लगाया

आगे राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों का लड़ाने का काम और लोगों को बांटने का काम बीजेपी करती है। बीजेपी के लोग जनता को डराते हैं और उन्हें गालियां देते हैं। बीजेपी वाले एक अलग भारत का और हम एक अलग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं सांसद रहूं या ना रहूं, लेकिन वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करना आगे भी जारी रखूंगा।

मैं सवाल पूछता हूं, वो हमला करते हैं

बीजेपी पर निशाना साधने के क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से सवाल पूछता हूं तो वह सहज नहीं होते। मैं जितने सवाल पूछता हूं, बीजेपी वाले मुझपर उतने ज्यादा हमला करते हैं। अब मुझे पता चल गया है कि यही सही रास्ता है, जिसपर मुझे जाना है। वायनाड की जनता से मेरा रिश्ता एक परिवार की तरह है, जो कभी नहीं बदल सकता।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.