भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं पिछले 30 मिनट से बंद हैं। फिलहाल इस संबंध में व्हाट्सएप इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है। व्हाट्सएप के ना चलने से देश भर में लोग बेहद परेशान हैंं।

क्या है पूरा मा मला

बता दें पिछले 30 मिनट से व्हाट्सएप के ना चलने की वजह से भारत में लोग बेहद परेशान हैं। व्हाट्सएप को लोग लगातार इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो काम नहीं कर रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप पर काम करने वाले लोग शिकायत कर रहे हैं और इसके दूबारा एक्टीव होने का इंतजार भी।

WhatsApp देता है फ्री सेवा

गौरतलब है 180 देशों में, 2 अरब से भी ज़्यादा लोग दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए, जब चाहें जहाँ चाहें WhatsApp  इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp मुफ़्त मैसेज और इसके इस्तेमाल से आप फ्री कॉल और मैसेज कर सकते हैं। यह लगभग दुनिया भर के फ़ोन पर उपलब्ध है

मैसेजिंग के लिए शुरू WhatsApp को किया गया था शुरू

WhatsApp को SMS की तरह ही मैसेजिंग के लिए शुरू किया गया था. अब इसके ज़रिए कई तरह का मीडिया, जैसे टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन, भेजा जा जाता है और इससे वॉइस और वीडियो कॉल भी किए जाता हैं. आप WhatsApp पर कभी-कभी अपने कुछ खास और निजी पलों को भी शेयर करते हैं और यही वजह है कि इसके अचानक रूक जाने से लोग बेहद परेशान हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – Whatsapp की सेवाएं बंद होने के बाद ट्वीटर पर आई मीम्स की बाढ़