इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया । जनसभा के दौरान अमित शाह ने चीन को टारगेट करते हुए कहा है कि कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठा कर नहीं देख सकता है। शाह ने चेतावनी भरे सुर में कहा भी वह जमाना अब चला गया है जो भारत की जमीन पर कोई भी अतिक्रमण कर सकता था।

शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन का जवाब

बता दें, शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन ने अमित शाह के सीमावर्ती गांव के दौरे पर आपत्ति जताई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान में कहा गया, “भारत के गृह मंत्री के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का चीन विरोध कर रहा है और क्षेत्र में उनकी गतिविधियों को बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानता है।”

भारत-चीन सीमा से लगे गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत

बता दें, यहाँ पहुंचे शाह ने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत की। इस दौरान अमित शाह ने कहा, “2014 से पहले पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को एक समस्या ग्रस्त क्षेत्र के रूप में जाना जाता था लेकिन पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी की ‘लुक ईस्ट’ नीति के कारण पूर्वोत्तर को अब समस्या ग्रस्त क्षेत्र नहीं माना जाता है, अब पूर्वोत्तर देश के विकास में योगदान करता है इससे जाना जाता है।”