India news (इंडिया न्यूज़) Sudha Murthy : इंफोसिस की को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति हाल ही में एक कॉमेडी शो में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपनी हवाई यात्रा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा की हैं। जानकारी के लिए बता दें, सुधा मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की सास हैं। हालाँकि इन्होंने लंदन एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन फॉर्म में लिखा Britain PM का पता बताया तो ऐसी घटना घट गई जिसका खुलासा अब उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर किया है।
बता दें, सुधा मूर्ति मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं। यहाँ शो में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए। इसी दरम्यान, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे जब उन्होंने ब्रिटिश एयरपोर्ट पर अपना पता लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट बताया तो वहां मौजूद इमिग्रेशन ऑफिसर यह सुनकर हैरान रह गए थे।
बता दें, उन्होंने शो में बात करते हुए जानकारी दी है कि जब वह अपनी बेटी से मिलने ब्रिटेन गई थीं, तब एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर ने उनसे पूछा था कि वह लंदन में कहां रहने वाली हैं। सुधा की बड़ी बहन भी उनके साथ थीं। ऐसे में दोनों ने सोचा कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट लिखना चाहिए। सुधा मूर्ति ने आगे बताया कि उन्होंने फिर फॉर्म में अपना पता ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ लिख दिया। वैसे तो उनके बेटे भी वहीं यूके में रहते हैं लेकिन उन्हें उनका पूरा पता याद नहीं था जिस वजह से सुधा ने अपनी बेटी का पता लिख दिया। फिर हुआ यूं कि ये पता देखकर ऑफिसर हैरान रह गए और सुधा से पूछने लगे कि क्या वह मजाक कर रही हैं।
आगे सुधा ने कहा कि उन्होंने ऑफिसर को यकीन दिलाने की कोशिश की लेकिन वह हैरान थे। बाद में जब उन्हें पता चला कि सुधा उनके देश के पीएम की सास हूं, तब जाकर उन्हें भरोसा हुआ।
बता दें, सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह करीब 33 किताबें लिख चुकी हैं और लगभग 60 हजार लाइब्रेरी की स्थापना और स्कूलों का निर्माण भी करवा चुकी हैं। सुधा मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सनक की सास हैं।
also raed : http://जानें,कर्नाटक CM के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने किसे-किसे बुलाया?
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मुफ्त वीआईपी सेवा…
Mahabharat Story: कृष्ण विराट रूप, महाभारत, अर्जुन, दुर्योधन, महाभारत युद्ध, भगवान कृष्ण कहते हैं कि…
India News (इंडिया न्यूज) ED Raid: बिहार में अवैध बालू खनन और कर चोरी के…
अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी बीते छह-आठ घंटों के दौरान पाकिस्तान सेना की तीन…