इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रॉबर्ट वाड्रा पर बीजेपी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, जब तानाशाह डरता है तब नौटंकी करता है। नफरत की दुकान चलाने वाले मनोरोग के शिकार हो गए हैं। भारत जोड़ो को जिस तरह समर्थन मिल रहा है। उसको देखकर भाजपा नेतृत्व घबरा गया है और रोज नई बेवकूफी कर रहा है। उन्होंने कहा बीजेपी वाले कहते है की कांग्रेस ने बीकानेर में किसानों की ज़मीन दो फर्जी व्यक्ति को दे दी उसके बाद स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और रॉबर्ट वाड्रा को बेच दी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कांग्रेस सरकार ने 2008 से 2013 के बीच किसी किसान की एक इंच जमीन नहीं ली और न किसी व्यक्ति को दी, ये सफेद झूठ है। जबकि बीजेपी सरकार ने 2007 में हरिराम और नाथाराम को ये जमीन अलॉट की। 19 नवंबर 2007 को बीजेपी के ही शासन में उन्होंने जमीन दो लोगों राजेंद्र कुमार और किशोर सिंह को बेच दी। सब कुछ उन्हीं की सरकार के समय हुआ है। जमीन बीजेपी ने अलॉट की ,म्यूटेशन ,बिक्री और सेल बीजेपी सरकार के दौरान हुई।
‘बीजेपी की 2014 की FIR में रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं था’
उसके 28 महीने बाद 4 जनवरी 2010 को 32 हेक्टेयर जमीन स्काईलाइट को बेच दी। बाद में सरकार ने पहली सेल को ही निरस्त कर दिया जिसका नुकसान स्काईलाइट और रॉबर्ट वाड्रा को हुआ। बीजेपी ने 2014 को 4 FIR दर्ज की तब रॉबर्ट वाड्रा का कहीं नाम नहीं था, 2015 को रॉबर्ट वाड्रा ने मुकदमा दर्ज करवाया की मेरे पैसे दें क्योंकि हमारे साथ फ्राड हुआ है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था कांग्रेसी कट्टर बेईमान
रॉबर्ट वाड्रा पीड़ित हैं, आरोपी नहीं। 2016 में जब मोदी जी को कुछ नहीं मिला तब ED आई। रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब दिया कि हम विक्टिम हैं। भाजपा केवल राजनीति के लिए उन्हें फंसा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि वाड्रा पर किसानों की जमीन को हड़पने से लेकर जमीन की खरीदारी में फर्जीवाड़े किया है। उन्होंने कहा कांग्रेसी कट्टर बेईमान है, वो देश जान गया है।
HC से रॉबर्ड वाड्रा को झटका
जानकारी दें, राजस्थान हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी। उनकी मां मौरीन वाड्रा और महेश नागर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी है।