Viral Bus Video: किसी भी वाहन को चलाने के लिए अहम भूमिका एक ड्राइवर की होती है। खासकर जब बात बस जैसे बड़े व्हीकल की हो तो किसी भी ड्राइवर की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बस के साथ-साथ बस में बैठे यात्रियों को समय पर उनके गणतव्य पर पहुंचाना जरूरी हो जाता है, लेकिन क्या होगा जब कोई सवारी आकर ड्राइवर को ही कह दे कि भैया आप जाकर पीछे बैठे और मैं तो आप ही की सीट पर बैठूंगी। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक महिला ड्राइवर को बोल रही है कि आप जाकर पीछे बैठिए और पीछे बैठकर ही बस चलाना। हालांकि, ड्राइवर बार-बार महिला को अपनी सीट से हटने के लिए कहता दिख रहा है, लेकिन महिला उसकी ज्यों की त्यों नहीं रही। महिला वीडियो में बोलती दिख रही है कि ड्राइवर है तो क्या जाकर पीछे बैठ और पीछे से ही बस चला। सुनने में तो ये काफी हास्य का वाक्य है लेकिन कही न कही दोनों ही लोग आपस में झगड़ा करते भी दिख रहे हैं।
पूरा मामला राजस्थान का बताया जा रहा है। दरअसल एक महिला और उसकी बहू भीड़ भरी बस में चढ़ जाते हैं। इसके बाद बहू सीट की तलाश में ड्राइवर की सीट तक पहुंच जाती है। ड्राइवर की खाली सीट देखकर महिला सीट पर बैठ जाने के बाद उठने से इनकार कर देती है। इसके बाद जब ड्राइवर आता है और महिला से अपनी सीट खाली करने के लिए कहता है, तो वह उसे पीछे जाकर कहीं भी बैठने के लिए कहती है। जब वह कहता है, उसे बस चलानी है तो वह उसे किसी अन्य सीट से चलाने के लिए कहती है। उसकी सास भी उसका समर्थन करने लगती है।
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…