India news (इंडिया न्यूज़) Wrestlers Protest : पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और मेडल वापसी के ऐलान के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है। यौन उत्पीड़न का मुकदमा होने के बावजूद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तार न होने के मामले पर भी अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जैसे ही पुलिस अपनी चार्जशीट फाइल कर देगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि आगे क्या होगा। बता दें, अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि पुलिस की चार्जशीट के आधार पर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।

हमारे लिए खेल और खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण

इसके आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों के मुद्दे को सरकार बहुत संवेदनशीलता से संभाल रही है। उन्होंने कहा कि पहलवान और खिलाड़ी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। खिलाड़ियों से जो मांग उठाई गई, हमने लगभग सभी पर कदम उठाए। उन्होंने कमेटी बनाने की मांग की हमने वो किया, उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ काम न करे, हमने वह भी किया। हमारे लिए खेल और खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण हैं और कानून की नजर में सब एक है।

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।

ALSO READ ; http://बृजभूषण के खिलाफ खाप चौधरियों की हुंकार, पहलवानों के मुद्दे पर लेंगे अहम फैसला