इंडिया न्यूज़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एक बार फिर अडानी मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही राहुल केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। राहुल बार -बार सरकार से ये सवाल कर रहे हैं कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?

अडानी मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर राहुल

बता दें, सवाल सिर्फ एक है, जिसका जवाब देना ही होगा कहते हुए राहुल ने सरकार से अडानी की शेल कंपनियों में संपत्तियों के बारे में सवाल पूछे और कहा कि उनको जवाब देना ही होगा। मालूम हो वह केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये सभी बातें कही हैं।

‘मित्रकाल के खिलाफ जंग लड़ेंगे’

बता दें, राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने के बीजेपी के आरोप के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि “आप यह क्यों पूछते हैं कि भाजपा क्या कहती है। एकमात्र सवाल यह है कि अडानी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं। मालूम हो, हल ही में कोर्ट ने राहुल गांधी को सोमवार को आपराधिक मानहानि मामले में जमानत दी। जमानत मिलने पर राहुल ने कहा था कि सच्चाई इस संघर्ष में उनका हथियार है। साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘ यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई और मित्रकाल के खिलाफ है, और इस संघर्ष में, सत्य मेरा हथियार है और सत्य मेरा आश्रय है ।’