इंडिया न्यूज:(Kareena kapoor) बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी सुपरफिट हैं। जिसकी वजह से वो आए दिन फिटनेस को लेकर लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं, साथ ही करीना अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन इन दिनों करीना साउथ अफ्रीका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं,और वहां से  वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा हैं।

दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेनिम में एक फोटो शेयर किया है,और साथ ही में कैप्शन में लिखा, “आप क्या कर रहे हो? कुछ नहीं…बस अपने नए दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही हूं” करीना ने कैप्शन के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल किया है इसमें से एक इमोजी ज़ेब्रा का है।

करीना के इस कैप्शन के बाद लोग करीना के पोस्ट पर कमेंट कर गेस कर रहे हैं कि उनके ये नए दोस्त आखिर हैं कौन? वहीं करीना के कैप्शन के इमोजी से लोग अंदाजा से लगा रहे की उनका न्यू हॉलिडे फ्रेंड ज़ेब्रा है।करीना के इस पोस्ट को अब तक इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक्स  कर दिया हैं, इसके साथ ही युर्जस तरह-तरह के कमेंटेस भी कर रहें है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “ओह माय गॉड. आप बहुत प्यारी लग रही हो” तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “आप ज़ेब्रा की बात कर रही हो ना मैम” वहीं एक अन्य लिखते हैं, “सैफ का वेट कर रही हो”।

करीना कपूर की वायरल फोटो नीचे देखे

 Also Read: जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी रणबीर और श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’