INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) KARNATAKA : 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथ समारोह होगा। इसके लिए पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में देशभर की तमाम पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए लिस्ट तैयार हो गई है। हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत कई नामों को शामिल नहीं किया गया है।

सिद्धारमैया के शपथग्रहण में दिखेगा विपक्ष का जमावड़ा

बता दें, कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के सीएम स्टानिल को न्योता भेजा गया है। जबकि आम आदमी पार्टी को अभी तक न्योता नहीं भेजा गया है।

इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण

– बिहार के सीएम नीतीश कुमार
– बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
– तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
– झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
– पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
– सीपीआई के महासचिव डी राजा
– सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
– बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
– एनसीपी प्रमुख शरद पवार
– महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
– अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन