होम / 'जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी' ; ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पीएम का बयान

'जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी' ; ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पीएम का बयान

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : June 3, 2023, 6:14 pm IST
Odisha Coromandel Train Accident : ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 261 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मालूम हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

‘जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी’

मालूम हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम ने बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल कालेज का दौरा किया। फिर पत्रकारों से बातचीत में पीएम ने कहा ‘जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

also read ; http://प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT