इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Alia Ranbir Daughter): आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 नवंबर 2022 को एक बेटी के पेरेंट्स बने है. एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में 6 नवंबर 2022 को आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रिवील किया है. लेकिन बेटी राहा की तस्वीरें रिवील करने से पैपराजी को मना किया है..
लेकिन, हाल ही मे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जब मीडिया ने ये सवाल किया कि राहा किसकी तरह दिखती हैं. तो रणबीर ने राहा की तस्वीरें ऑफ-द-रिकॉर्ड पैपराजी को दिखाई. जिसने भी राहा की तस्वीरें देखी उनमें से अधिकतर लोगों ने राहा को देखने के बाद यही कहा कि वे बिल्कुल पापा रणबीर की तरह ही दिखती है. तभी आलिया बीच में बोलती हुई कहती है कि ‘मेरे जैसी भी दिखती है, दूसरा फोटो दिखाओ ना.
Also Read: शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन को लगी चोट, फोटो देख फैंस कर रहे फनी कमेंट्स