India News (इंडिया न्यूज़), Wrestler’s Protest, दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में आज बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं। खास बात ये है कि पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

“मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको न्याय दिलाऊंगी”

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा “उन्होंने (पीटी उषा) यही बोला कि मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको न्याय दिलाऊंगी। जब तक बृज भूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम यही रहेंगे”

पीटी उषा ने पहलवानों को बताया था अनुशासनहीन

गौरतलब है कुछ दिन पहले ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने धरने पर बैठे पहलवानों को अनुशासनहीन करार दिया था। उन्होंने कहा था कि पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए था, हमसे बात करनी चाहिए थी। हमारे पास आने की बजाय वे सड़क पर उतर गए हैं, ये खेल के लिए अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़ें – RCB vs LSG IPL 2023 : Naveen Ul Haq ने पोस्ट के जरिए दी Virat Kohli को जवाब, कही ये बात