Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर रोज इस मामले से जुड़े नए खुलासे सामने आ रहें हैं। वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी हुई है। पुलिस इस वारदात से जुड़े हर बिंदू को लेकर छानबीन कर रही है। बता दें कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आफताब पूनावाला को हर महीने 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलने के बावजूद पानी का बिल क्यों आया?

खून के धब्बो को हटाने के लिए किया पानी का इस्तेमाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शव को काटने के दौरान हो रही आवाज को छिपाने के लिए आफताब लगातार नल चलाता रहता था। इसके अलावा शरीर से खून को धोने के लिए गर्म पानी और फ्लैट से दाग हटाने के लिए पानी में केमिकल मिलाकर साफ करता था।

300 रुपये के बिल पर पुलिस कर रही है जांच

एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि पुलिस 300 रुपये के लंबित बिल पर विचार कर रही है। कॉलोनी के अधिकांश घरों में 20,000 लीटर तक पानी का इस्तेमाल करने पर बिल शून्य रुपये आता है। एक दिन में लगभग 35 बाल्टी एक परिवार के लिए पर्याप्त से अधिक है। जांच में कहा गया है कि कपल 14 मई को किराए के फ्लैट में चले गए थे, लेकिन आफताब पूनावाला 18 मई से अकेले रह रहा था। जिस दिन उसने कथित तौर पर श्रद्धा वाकर की हत्या की थी।

फ्लैट के मालिक ने पानी के बिल पर जताई हैरानी

फ्लैट के मालिक रोहन कुमार के पिता राजेंद्र कुमार ने कहा, “इतना अधिक पानी का बिल आश्चर्यजनक है।” सूत्रों ने बताया कि रेंट एग्रीमेंट में दोनों के नाम शामिल हैं। पहले श्रद्धा के, फिर आफताब के। फ्लैट के मालिक राजेंद्र कुमार ने आगे कहा, “वो हर महीने की 8 से 10 तारीख के बीच ऑनलाइन किराया ट्रांसफर करते थे, इसलिए मुझे कभी फ्लैट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी।”