India News ( इंडिया न्यूज़ ) New York Times on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के अपने पहले राजकीय दौरे पर हैं और इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति आज यूएस स्टेट डिनर के तहत पीएम मोदी के स्वागत में भव्य डिनर पार्टी भी देने वाले हैं। इस बीच अमेरिकी के चर्चित अखबर New York Times ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक बताते हुए उनके कई कार्यों की तारीफ की है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी कि जमकर तारीफ
अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह बताई है। बता डे टाइम्स ने अपने दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ मुजीब मशाल के हवाले से एक आर्टिकल पब्लिश किया है, जिसमें बताया गया है कि क्यों भारत के लोगों पर पीएम मोदी का व्यापक प्रभाव है।न्यूयॉर्क टाइम्स के दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ मुजीब मशाल ने मोदी की लोकप्रियता पर आर्टिकल में लिखा- पीएम मोदी की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह उनका रेडियो का शो ‘मन की बात’ है।न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल में कहा गया- पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने का मौका देता है।
लोगों को जागरुक करते हैं पीएम मोदी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आधे घंटे के कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की विशालता में खुद को सर्वव्यापी बना लिया है। इसने देश की कल्पनाशीलता पर इस कदर पकड़ बना ली है कि उसमें सरकार की आलोचना के प्रति लोगों को उदासीन बना दिया है। मुजीब मशाल लिखते हैं कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए टिप्स देते हैं और साथ ही श्रोताओं को ये भी बताते हैं कि वह खुद सामान्य शैक्षिक पृष्ठभूमि से आते हैं।