India News ( इंडिया न्यूज़ ) Suicides In Singapore: सिंगापुर में पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक सुसाइड के मामले साल 2022 में देखने को मिले हैं। पिछले साल सिंगापुर में 476 लोगों ने देश भर में आत्महत्या की थी। एसओएस ने दावा किया है कि 10-29 आयु वर्ग के युवाओं और 70-79 आयु वर्ग के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में आत्महत्या की हैं। जो बहुत ही चिंताजनक है। बुजुर्गों ने ज्यादातर अकेलेपन, पारिवारिक समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चलते आत्महत्या की है। एसओएस की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में कुल 476 व्यक्तियों ने आत्महत्या की है, जो साल 2000 के बाद से दर्ज किए गए सबसे अधिक आत्महत्या के मामले हैं। साल 2021 में कुल 378 केस आत्महत्या के सामने आए थे।
पिछले साल मारे थे इतने लोग
बता दें कि लगातार चौथे साल भी 10-29 साल के बच्चों और युवाओं की मौत का कारण आत्महत्या रहा। दरअसल, केवल इस उम्र के 33.6 प्रतिशत लोगों ने सिंगापुर में सुसाइड किया है। बीते साल इस आयु वर्ग के कुल 125 व्यक्तियों ने अपनी जान दी है। सिंगापुर में साल 2022 में 476 लोगों ने आत्महत्या की। इनमें से 317 पुरुष थे, 159 महिलाएं थीं।
ये भी पढ़े-