India News ( इंडिया न्यूज़ ) France Destroy Liquor: फ्रांस की सरकार अब फ्रांस वाइन इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा कदम उठा रही है जिससे हर कोई हैरान है। यहां की सरकार ने अतिरिक्त वाइन को नष्ट करने के लिए 200 मिलियन यूरो यानी लगभग 216 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है। दरअसल देश के युवाओं में शराब पीने वालों की आदतों में बदलाव देखा जा रहा है।
इतनी कम हुई कंजम्पशन
यूरोपीय आयोग ने कहा कि 2023 के लिए इटली में खपत 7 फीसदी, स्पेन में 10 फीसदी, जर्मनी में 22 फीसदी, पुर्तगाल में 34 फीसदी और फ्रांस में 22 फीसदी गिर गई है। स्टेटिस्टा के अनुसार, साल 2005 और 2021 के बीच, फ्रांस में शराब की खपत 33.5 मिलियन हेक्टेयर से घटकर 25.2 मिलियन हेक्टेयर हो गई है, जो कि लगभग 25 फीसदी की कमी दर्शाता है।
शराब पर कोविड-19 महामारी का असर
इस वक्त फ्रांस के प्रमुख शराब उत्पादक क्षेत्र बोर्ड कई मुद्दों से निपट रहे हैं, जिनमें ग्राहकों की आदतों में बदलाव और नए लाइफ रूटीन में आए बदलाव ने संकट खड़ा कर दिया है। कोविड-19 महामारी का असर भी वाइन उद्योग की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दुनियाभर में रेस्तरां और बार के बंद होने के कारण शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई है।