India News(इंडिया न्यूज), ‘Brown Munde’ artist: ब्राउन मुंडे जिसके आर्टिस्ट एपी ढिल्लों और गुरिंदर गिल और शिंदा कालो इस एल्बम से काफी फेमस रहे लेकिन, ऐसा क्या हुआ एपी ढिल्लों और गुरिंदर गिल के बीच में कि, ‘ब्राउन मुंडे’ के एल्बम के बाद एक भी गाना एक दूसरे के साथ नहीं है गाया। बता दें कि, यह दोनों सिंगर पंजाबी टॉप सेलिंग आर्टिस्ट हैं ढिल्लों और गुरिंदर काफी हिट गाने दिए हैं जो इंस्टाग्राम रियल में काफी पॉपुलर थे और वायरल भी हुए थे। लेकिन जिससे इन दोनों की पहचान हुई वह ‘ब्राउन मुंडे’ गाना था। जिसने सारी रिकॉर्ड तोड़ दी थी। ऑफिशल पंजाबी म्यूजिक चार्ट पर यह गाना उस समय नंबर वन पर था। यह गाना दोनों सिंगर को काफी फेमस किया है इस गाने के बाद काफी समय तक इन दोनों का गाना नहीं आया।
ब्राउन मुंडे के मुकाबले बाकी गानें रही साधारण
वही साल भर बाद ढिल्लों का नया गाना ‘Summer high’ आया लेकिन ब्राउन मुंडे के मुकाबले यह गाना ज्यादा पॉपुलर नहीं रहा। वहीं इस गाने में गुरिंदर गिल को फैंस ने काफी मिस किया लोगों के अंदर यह सवाल रहा की गुरिंदर एल्बम में साथ क्यों नहीं है? और वह कहां है? जब लोग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी फोटोस गुरिंदर ने डिलीट कर दी थी और एक नई फोटो पोस्ट की लेकिन उनके नए गाने ‘हार्ड चॉइस’ में भी दोनों सिंगर साथ नहीं दिखे। लेकिन फैंस के अंदर यह सवाल रहा कि, आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ। जिसके बाद से इन दोनों के एल्बम में दोनों साथ नहीं दिखे।
जानिए ब्राउंड मुंडे ने कैसे बनाया रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें कि, ब्राउन मुंडे गीत 18 सितंबर, 2020 को रन-अप रिकॉर्ड्स द्वारा जारी किया गया था और अब तक YouTube पर इसे 415 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। संगीत वीडियो में एनएवी, सिधू मूसेवाला और स्टील बैंगलेज़ के उल्लेखनीय कैमियो शामिल हैं। कई बॉलीवुड सितारे ब्राउन मुंडे ट्रेंड पर उतर आए हैं। हाल ही में सारा अली खान, जान्हवी कपूर और इब्राहिम अली खान उनके एक कॉन्सर्ट में ‘ब्राउन मुंडे’ पर थिरकते नजर आए थे। तथ्य यह है कि “ब्राउन मुंडे” ब्राउन गौरव का एक दुर्लभ भजन है, इसकी तीव्र वृद्धि में एक प्रमुख भूमिका रही है।
ये भी पढ़े– Kusha Kapila :पति के साथ तलाक पर कुशा कपिला का बयान कहा-घाव के निशान जल्द मिट जाएंगे