Ajit Pawar : ‘हमेशा रहूंगा एनसीपी के साथ’; बीजेपी में जाने की अटकलों पर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

इंडिया न्यूज़ : महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार ने बीजेपी में जाने की अटकलें जोरों पर हैं। हालांकि बीजेपी में जाने को लेकर अपने ऊपर चल रही अटकलों पर अजित पवार ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं पहले भी एनसीपी के साथ था और हमेशा रहूंगा।’ मालूम हो, इससे पहले चाचा शरद पवार ने भी अजित के बीजेपी में जाने की खबरों को अफवाह बताया था। साथ ही महाराष्ट्र एनसीपी चीफ जयंत पाटिल ने कहा था कि ऐसा केवल अजित पवार और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

चाचा शरद पवार के नेतृत्व में सभी हैं साथ

बता दें, बीजेपी में जाने के अटकलों पर विराम लगाते हुए अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चाचा शरद पवार के नेतृत्व में सभी साथ हैं। मालूम हो, पवार के इस बयान से पहले सियासी गलियारों में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि भतीजे अजित चाचा शरद पवार से अलग होकर अपनी खुद की सियासी जमीन तैयार करना चाहते हैं। लेकिन इन सब के बीच अजित के इस बयान से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर जरूर एक बार जरूर विराम लग गया है।

बीजेपी में जाने की खबरें हैं अफवाह

आगे अजित पवार ने कहा है कि, ‘मेरे और सहयोगियों के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाईं जा रही हैं। मेरे बीजेपी में जाने की जो खबरें चल रही हैं जो सरासर झूठ हैं। मेरे संदर्भ में मीडिया में जो खबरें सामने आ रही है इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। अजित ने यह भी कहा है कि नागपुर की सभा में मैंने उद्धव ठाकरे से कहा था कि हम उनके साथ है। फिर ऐसा क्या है कि बिना किसी वजह के बदनाम कर गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है।’

also raed : http://गुजरात ‘आप’ नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार, केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

Ashish kumar Rai

Recent Posts

UP Weather Update: ठंडी हवा और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जल्द बढ़ेगी गिरावट

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड महसूस…

11 seconds ago

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago