इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Old Bill Viral): आज के समय में युवाओं के बीच बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज बढ़ता जा रहा है. फिर भी साइकिल आज भी हमारे देश में खूब इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन समय के साथ साइकिल के रूप-रंग में बहुत बदलाव हुए है.इसके साथ ही इसकी कीमत में भी दिन-रात का अंतर आया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से 90 साल पहले साइकिल की कीमत महज 18 रुपये थी.
इस बीच सोशल मीडिया पर संजय खरे नामक फेसबुक यूजर तकरीबन 90 साल पुराना साइकिल खरीदने का बिल शेयर किए है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल बिल मे एक साइकिल खरीदी गई है, जिसकी कीमत 18 रुपये बताई जा रही है. साइकिल की इतनी कम कीमत होने कि वजह से यह वायरल बिल तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इस बिल की फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. “कभी ‘साइकिल’ मेरे दादा जी का सपना रही होगी…साइकिल के पहिए की तरह,वक़्त का पहिया कितना घूम चुका है!” इस बिल को देख युवा इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे है.
Also Read: दुबई मे ‘पठान’ डायरेक्टर की पत्नी की मदद के लिए शाहरुख खान ने बढ़ाया हाथ