India News ( इंडिया न्यूज़ ) Malaria Treatment: दुनिया से डेंगू को खत्म करने के लिए विदेश में मॉस्क्यूटो प्रोग्राम चलाया जा रहा है।बता दें ब्रिटेन की एक लैब में तैयार किए गए मच्छरों के जरिए डेंगू-मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के खात्मे करने की तैयारी चाल रही है। इस दौरान अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि ब्रिटेन की बायोटेक कंपनी ऑक्सीटेक ने एक ‘सुपर मच्छर’ तैयार किया है, जो बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को टक्कर दे सकता है। इनके जरिए दुनिया से मलेरिया खत्म किया जा सकता है।

अब मलेरिया का होगा खात्मा

दरअसल इन मच्छरों की खासियत इनके अंदर मौजूद एक जीन है, जो मादा मच्छरों को ज्यादा दिन ज़िंदा रखने से रोकता है। जब मॉडिफाइड नर मच्छर मादा मच्छर के साथ मेटिंग करेंगे तो ये उनमें ट्रांसफर हो जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी। इस तरह से दुनिया में मादा मच्छरों की संख्या कम होगी और नई ब्रीडिंग भी नहीं हो पाएगी और मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियां खुद खत्म हो जाएंगी। बिल गेट्स ने खुद सुपर मच्छरों को ललेकर जानकारी दी है कि ये न तो इंसान का खून पीते हैं और न ही कोई बीमारी फैलाते हैं।

6 लाख से ज्यादा होती है मौत

बता दें, मलेरिया की वजह से हर साल 6 लाख लोगों की मौत होती है। ऑक्सीटेक ने जिन मच्छरों को तैयार किया है, वो सभी नर हैं। इन मच्छरों की खासियत है कि इनमें एक खास तरह का जीन मौजूद है, जो मादा मच्छरों को ज्यादा दिनों तक जिंदा रखने से रोकता है। जब सुपर नर मच्छर मादा मच्छरों के साथ संबंध बनाते हैं, तो जीन उनमें ट्रांसफर कर देते हैं, इससे मादा मच्छरों की मौत हो जाती है।

ये भी पढ़े- पाकिस्तान में जलाए जा रहे हैं चर्च, ईशनिंदा का आरोप लगाकर घर के बाहर जुटी भीड़