India News ( इंडिया न्यूज़ ) Malaria Treatment: दुनिया से डेंगू को खत्म करने के लिए विदेश में मॉस्क्यूटो प्रोग्राम चलाया जा रहा है।बता दें ब्रिटेन की एक लैब में तैयार किए गए मच्छरों के जरिए डेंगू-मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के खात्मे करने की तैयारी चाल रही है। इस दौरान अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि ब्रिटेन की बायोटेक कंपनी ऑक्सीटेक ने एक ‘सुपर मच्छर’ तैयार किया है, जो बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को टक्कर दे सकता है। इनके जरिए दुनिया से मलेरिया खत्म किया जा सकता है।
दरअसल इन मच्छरों की खासियत इनके अंदर मौजूद एक जीन है, जो मादा मच्छरों को ज्यादा दिन ज़िंदा रखने से रोकता है। जब मॉडिफाइड नर मच्छर मादा मच्छर के साथ मेटिंग करेंगे तो ये उनमें ट्रांसफर हो जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी। इस तरह से दुनिया में मादा मच्छरों की संख्या कम होगी और नई ब्रीडिंग भी नहीं हो पाएगी और मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियां खुद खत्म हो जाएंगी। बिल गेट्स ने खुद सुपर मच्छरों को ललेकर जानकारी दी है कि ये न तो इंसान का खून पीते हैं और न ही कोई बीमारी फैलाते हैं।
बता दें, मलेरिया की वजह से हर साल 6 लाख लोगों की मौत होती है। ऑक्सीटेक ने जिन मच्छरों को तैयार किया है, वो सभी नर हैं। इन मच्छरों की खासियत है कि इनमें एक खास तरह का जीन मौजूद है, जो मादा मच्छरों को ज्यादा दिनों तक जिंदा रखने से रोकता है। जब सुपर नर मच्छर मादा मच्छरों के साथ संबंध बनाते हैं, तो जीन उनमें ट्रांसफर कर देते हैं, इससे मादा मच्छरों की मौत हो जाती है।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान में जलाए जा रहे हैं चर्च, ईशनिंदा का आरोप लगाकर घर के बाहर जुटी भीड़
Almond's Overdose: बादाम एक स्वास्थ्यवर्धक आहार है, लेकिन इसकी अधिकता से बचना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…