होम / Winter Session Of Parliament 2022 : सदन चलना बेहद जरूरी, शोर-शराबे के चलते सीखने से वंचित रहते हैं युवा सांसद : मोदी

Winter Session Of Parliament 2022 : सदन चलना बेहद जरूरी, शोर-शराबे के चलते सीखने से वंचित रहते हैं युवा सांसद : मोदी

Vir Singh • LAST UPDATED : December 7, 2022, 2:43 pm IST
  • मोदी ने की विपक्ष के नेताओं से संसद चलने देने की अपील

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Winter Session Of Parliament 2022) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शीतकालीन सत्र के एजेंडे के अलावा, संसद में होने वाले शोर-शराबे और भारत को मिले जी-20 के अवसर का जिक्र किया। पीएम ने मीडिया के साथ बातचीत में पहली बार बतौर राज्यसभा अध्यक्ष अपना कार्यकाल शुरू करने वाले जगदीप धनखड़ को इस मौके पर बधाई भी दी। संसद में शोर-शराबे पर पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सदन का चलना बेहद जरूरी है।

लोकतंत्र की भावी पीढ़ी को ज्यादा चर्चा करने का अवसर जरुरी

प्रधानमंत्री ने कहा, मेरी सभी सांसदों से जब भी अनौपचारिक मुलाकातें हुई है तो वे कहते हैं कि सदन में शोर-शराबे के बाद सदन स्थगित हो जाता है, जिससे हम सासंदों का बहुत नुकसान होता। पीएम के मुताबिक युवा सांसदों का कहना है कि सदन न चलने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं वो सीख नहीं पाते हैं। मोदी ने पार्टी के नेताओं से आग्रह किया कि पहली बार सदन में आए नए सांसदों के उज्जवल भविष्य और लोकतंत्र की भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा चर्चा करने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल चर्चा को आगे बढ़ाएंगे और अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे।

जी-20 की मेजबानी भारत के सामार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का समय

प्रधानमंत्री ने जी-20 की मेजबानी मिलने को लेकर कहा कि यह केवल डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं बल्कि भारत के सामार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का समय है, इसलिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है। शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के मकसद से कई अहम निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा।

उपराष्ट्रपति का संघर्ष देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा

जगदीप धनखड़ की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र होने के साथ ही सैनिक स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए लाजिमी है कि वह किसानों व जवानों के साथ करीब से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा, मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। उपराष्ट्रपति का संघर्ष देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप भूमि पुत्र हैं और संसदीय परंपराओं को आप बखूबी समझते हैं। राज्यसभा के संरक्षक के रूप में आपकी भूमिका बाकी भूमिकाओं से काफी बड़ी हैं।

यह भी पढ़ें –  Weather Update : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, दक्षिण भारत में तूफान व भारी बारिश का अलर्ट

Tags:

लेटेस्ट खबरें

ED के छापे के बाद Raj Kundra ने शेयर की पोस्ट, स्टारडम को लेकर कही ये बात -Indianews
Iran-Israel War के बीच Elon Musk का बयान, कहा- रॉकेट एक दूसरे पर नहीं यहां दागो-Indianews
IMD Update: ओडिशा, बंगाल और झारखंड में लू का प्रकोप, 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा पारा; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट- indianews
दुबई से SS Rajamouli के साथ लौटे महेश बाबू, फैंस कर रहें SSMB29 पर अपडेट की उम्मीद-Indianews
IPL 2024: LSG VS CSK के बीच मुकाबला आज, देखें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और जानें मौसम का हाल
Dubai: बारिश के कारण दुबई से फ्लाइट में हुई देरी तो ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने से चुके ये दो भारतीय पहलवान-Indianews
कराची में जापानी नागरिकों को ले जा रहे वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 2 लोगों की गई जान