इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आपको बता दें, संसद का शीतकालीन सत्र इस बार सात से 29 दिसंबर के बीच होने की सम्भावना है। ज्ञात हो, तारीखों के संबंध में अंतिम और औपचारिक फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी। वैसे तो शीतकालीन सत्र आमतौर पर हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है, पर इस बार यह दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव की वजह से शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। जानकारी हो, गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने है। आपको बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र की सभी कार्यवाही अभी पुराने ही भवन में ही चलेगी।
जानकरी हो, संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।इसकी पूरी सम्भावना है कि, सत्र पुराने भवन में ही होगा, वहीं सरकार इस महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले नए भवन के प्रतीकात्मक उद्घाटन पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 2023 का पहला संसद सत्र यानी बजट सत्र नए भवन में हो सकता है।
आपको बता दें, गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की वजह से इस बार शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।
आपको बता दें, नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। इसकी इमारत 4 मंजिला होगी। नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते होंगे। नए संसद भवन में कुल 120 आफिस होंगे। इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा। लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा। इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी। संयुक्त के दौरान लोकसभा चैंबर में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे। राज्य सभा कुल 3,220 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा। इसमें 245 की जगह 384 सीट होगी।
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…