India News (इंडिया न्यूज़), Women Reservation Bill Passed Lok Sabha: कल यानि 20 सितंबर को भारी बहुमत के साथ महिला आरक्षण बिल संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) से पारित हो गया। अब आज यानि 21 सितंबर को नारी शक्ति वंदन अधिनियम राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश होने वाला है। इसी के साथ जान लें कि कल पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डाले गए थें।  बता दें कि AIMIM पार्टी के दो सांसदों असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने इसके विरोध में मत दिया था। लोकसभा में यह बिल दो तिहाई बहुमत के साथ पास हुआ।

पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने भारी बहुमत के साथ महिला आरक्षण बिल संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) से पारित होने के बाद बुधवार देर रात X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। पीएम ने अपने पोस्ट मे लिखा – लोकसभा में संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 के पारित होने पर खुशी हुई। मैं सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में वोट किया।

 

यह भी पढ़ें:-